खबर
वार्ड 68 पार्षद पुत्र ने जुलूस निकाल आतंकवादी अजर मसूद का फूंका पुतला
वार्ड 68 पार्षद पुत्र ने जुलूस निकाल आतंकवादी अजर मसूद का फूंका पुतला
बढ़ता जा रहा है,शहीदों के प्रति जनता का भावनात्मक आंदोलन
जगह जगह हो रहे है शांतिप्री आंदोलन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दुर्दांत घटना के बाद
जहां सारा देश आंसुओं और बदले की आग में जूझा है।वहीं जगह-जगह पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो
रहा है।कानपुर: यशोदा नगर बजरंग चौराहा 17 फरवरी पार्षद पुत्र शनि जयसवाल के नेतृत्व में यशोदा नगर बजरंग चौराहे से देवकी
नगर चौराहे तक आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में जुलूस
निकाला गया और अजहर मसूद के पुतले को जूतों की माला
पहनाकर बजरंग चौराहे से घसीटते हुए देवकी नगर चौराहे तक
ले जाया गया जहां आक्रोश जताते हुए सुपुर्दे आग कर दिया गया।
गौरतलब है,कि ऐसे प्रदर्शन केवल कानपुर में ही नहीं पूरे भारतवर्ष
में जोरों पर चल रहे हैं, लोगों का क्रोध सातवें आसमान पर है।
भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं ना हो बस भारतवर्ष की जनता को इतना ही भरोसा चाहिए।
य |
वन्देमातरम वन्देमातरम
रिपोर्टर इन चीफ: (सुशील निगम)