वार्ड नंबर 82 बर्रा के पार्षद संतोष साहू कर रहे भेदभाव भरा विकास
पार्षद जी कहना जैसा करे वैसा भरे
जिसने फैलाई गन्दगी तो वही समेटें
कानपुर : भयंकर कॅरोना की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी कई बार अवगत कराने पर भी कानपुर बर्रा क्षेत्र के वार्ड नंबर82 के सभासद संतोष साहू क्षेत्र मे भेदभाव के साथ कार्य कर रहे है क्षेत्र गलियो में सर्वप्रथम नालियों की ब्यवस्था करवानी चाहिए वही चहेतों की गलियां बनवाई जा रही है और वास्तव में जहाँ विकास होना चाहिए वहाँ कोई ध्यान नही दे रहे उक्त वीडियो में आप देख सकते है किस प्रकार घरों की नालियों का गंदा पानी भरा है कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी क्षेत्रीय भाजपा सभासद संतोष साहू ध्यान नही दे रहे।अब ऐसे में क्या मास्क लगाने के बाद भी महामारी से बचा जा सकता है।नाला रोड रुचि लॉन के सामने बनी इस गली का ये हाल पिछले3माहीनो से है अभी कुछ दिन पहले पीछे गली का निर्माण कराया गया पर मुख्य गली पर कोई ध्यान नही दिया गया अब ऐसे में कुछ माह बाद जब बरसात होगी तब यहाँ क्या स्थिति होगी ये बताने की आवश्कता नही ।
पार्षद सन्तोष साहू के अनुसार जब तक नाला नही पास होगा तब तक ऐसे ही झेलना पड़ेगा मैं कुछ नही कर सकता ।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)