वार्ड अध्यक्ष युगेन्द्र दुवे और उनकी टीम नें सिमिरा मलिन बस्ती और यशोदा नगर असहाय मजदूरों को घर जाकर किया राशन वितरण
कानपुर : 9 अप्रैल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।और जनपद कानपुर वासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जरूरत मन्दो की मदद भी कर रहे है। आज कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष 46 पूर्वी नें यशोदा नगर में दिहाड़ी मजदूरों और सिमिरा क्षेत्र की मलिन बस्तियों में भूख से पीड़ित परिवारों को घर घर जाकर राशन वितरण किया। और युगेन्द्र दुवे का कहना है,की कोई भी भूखा हो जो मेरी जानकारी में न हो तो मेरे मोबाइल नंबर 9125379316 पर काल करके बता दे। उन भूखे लोगों के घर पर भोजन पहुंच जाएगा।
राशन वितरण में सहयोग करने वाले
राजेश मौर्य, अमित सिंह, बृजेश साहू यशवंत गौतम, आशीष पाल,सनी,विकास, शीलू, राजू पाल, सानू गौतम, अरुण गौतम, राधे आदि।
संवादाता ;- अशोक दुवे