वाराणसी में हुई 28 मई की भोर रहस्यमयी अपहरण घटना का हुआ खुलासा
बड़ागांव थाना क्षेत्र की 22 वर्षिय युवती की तलाश में पुलिस अधीक्षक नें गठित की थी तीन टीमें
युवती के मोबाईल फोन की काल डिटेल और वट्सप चैट के माध्यम से पुलिस नें किया बरामद
UP – वाराणसी थाना बड़ागांव क्षेत्र से 28 मई की बीती रात 3 बजे 22 वर्षिय एक युवती के अपहरण होने की सूचना परिजनों द्वारा थाना बड़ागांव में दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया और परिजनों से मामले की जानकारी प्राप्त करने पर एक मोबाईल फोन मिला जिसमें रात की काल डिटेल और वट्सप चैट मिले जिसके आधार पर सर्विलांस सेल की कार्यवाही से लोकेशन प्राप्त कर युवती को ढूढ़ निकाला और पुलिस द्वारा उससे हुई पूछताछ में युवती नें अपहरण की बात को गलत ठहराते हुए बताया कि मैं अपनी मर्जी से नीरज नाम के युवक साथ गई थी और उससे शादी करना चाहती हूँ।
SP वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 28 मई की रात घर से गायब हुई युवती की लगातार प्रेमी से लगातार फोन से सम्पर्क में बनी हुई थी घर से मिले मोबाईल फोन पर मिले वट्सप चैट और काल डिटेल से पता चला कि वह अपने मित्र के सम्पर्क में बराबर बनी हुई थी और फोन पर 2 से तीन बजे के बीच हुई बातचीत की डिटेल मिलने पर गठित पुलिस टीम नें कानपुर से युवती को बरामद कर लिया है जिसे पुलिस लेकर वापस आ रही है, और पूछताछ में युवती नें बताया कि वो अपनी मर्जी से नीरज नाम के ब्यक्ति के साथ गई थी उसका किसी ने अपहरण नही किया और वो उससे प्रेम करती हैं, जिससे वो शादी करना चाहती हैं।
(Editor In Chief : Sushil Nigam)