वकीलों के चेंबर से ऐसी के कॉपर पाइप काट ले गए चोर
शहर के थाना कोतवाली में वकीलों द्वारा दर्ज कराई गई f.i.r.
कानपुर ; कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी परिसर में बने अधिवक्ताओं के चेंबर में लगे कॉपर पाइप चोरों द्वारा काट लिए गए जिससे अधिवक्ता समूह में खलबली मच गई जोर शोर से अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि अगर अधिवक्ताओं के चेंबर और कचहरी परिसर ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक क्या सुरक्षित होगा दूसरा अधिवक्ताओं द्वारा खुली चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी गई है यदि चोरों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो अधिवक्तागण हड़ताल कर देंगे अब पुलिस प्रशासन के सामने खुली चुनौती है कि वह चोरों को पकड़े या अधिवक्ताओं की हड़ताल का सामना करें आम नागरिक के घर में चोरी हो जाए तो चूहा भी हड़ताल नहीं करता अगर अधिवक्ता के चेंबर से एसी के कॉपर पाइप चोरी हो जाए तो एफ आई आर की प्रतिलिपि जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर को भी जाती है पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर को भी जाती है जिला अधिकारी कानपुर नगर को भी जाती है सिटी मजिस्ट्रेट को भी जाती है और लायर एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के पास भी पहुंच जाती है।
यही अधिवक्ता गण अगर अपने मुवक्किलो के साथ हुए अपराधों के लिए भी अगर हड़ताल करें और उनकी f.i.r. की प्रतिलिपियाँ इसी प्रकार आगे बढ़ाएं तो शायद कुछ बात बने सामाजिक परिवेश में हुई कुल चोरियों में आधे से अधिक का खुलासा हो ही नहीं पाता इससे आगे बात करना ना मुनासिब है वैसे अगर महान अधिवक्ता गण चाहे तो इसी आवेश के चलते अपराधों में बहुत बड़ी कमी आ सकती है लेकिन सिर्फ अपने लिए नहीं समाज के प्रति भी यह दायित्व निभाए।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)