खबर
लोडर में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल
लोडर में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल
नेशनल हाईवे के गोविंद्रम ढाबे सामने उरई मोड़ पर शुक्रवार तेज रफ्तार ट्रक ने आटा से उरई आ रही लोडर में मारी टक्कर चार लोगों की मौत और सात गम्भीर घायल
हादसे के बाद ट्रक डिवाइडर तोड़कर पलट गया जबकि लोडर सवारों में 4 की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। लोडर सवार लोग आटा से उरई आ रहे थे। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों व मृतकों को जिला अस्पताल भेजा जिसमें सभी घायलों को हालत नाजुक होने पर कानपुर व झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है ।
शुक्रवार सुबह तकरीबन 8.30 बजे आटा से सवारियां लेकर लोडर गाड़ी उरई आ रही थी। इस दौरान जैसे ही लोडर नेशनल हाईवे के गोविंद्रम होटल के पास बाईपास से उरई की तरफ घुस रही थी तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर लोडर में टक्कर मार दी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी डिवाइडर तोड़कर पलट गया। इस हादसे में लोडर सवारों मानवेन्द्र यादव 30 वर्ष पुत्र मोती सिंह यादव निवासी सधारा थाना आटा, ओमप्रकाश यादव 30 वर्ष पुत्र लालाराम निवासी ग्राम भदरेखी, कोमल 15 वर्ष पुत्र रामसुमरण कोरी निवासी सधारा, रविन्द्र उर्फ भल्ले 25 वर्ष पुत्र पन्नालाल अहिरवार निवासी हैदलपुर थाना आटा की मौत हो गई जबकि उदल 30 वर्ष निवासी पृथ्वीपुर, संजय यादव 30 वर्ष निवासी भदरेखी, दीक्षा 16 वर्ष निवासी ग्राम सधारा, विवेक 17 वर्ष निवासी सधारा, वीरू 30 निवासी ग्राम आटा, सजना बानो 30 वर्ष और कमल 35 वर्ष निवासीगण ग्राम संदी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत नाजुक होने पर इन सभी को कानपुर व झांसी रेफर किया गया है। मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजे।
ब्यूरो रिपोर्ट