लॉक डाउन पांच पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दी गाइडलाइन
परिवहन निगम चालू, आरोग्य सेतु एप जरूरी
मास्क से अभी नहीं मिलेगा छुटकार
उत्तर प्रदेश :- लखनऊ पांचवें लाँक डॉउन के बतौर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नई एडवाइजरी प्रेषित की है,जिसके अनुसार 30 जून तक लाक डाउन बदस्तूर जारी रहेगा अब सामान जनता को कहीं भी आने-जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि रोडवेज बसें जनता के लिए खोल दी गई है, प्राइवेट गाड़ियों से चलने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा दो पहिया वाहन पर दो लोग सवारी कर सकते हैं, लेकिन दोनों के पास मास्क होना अनिवार्य है, 8 जून से धार्मिक स्थल माल सिनेमा खोले जा सकते हैं, लेकिन कंटेनमेंट जून में इनकी छूट नहीं होगी सभी सरकारी कार्यालय पूरी उपस्थिति के साथ तीन पालियों में खुलेंगे बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है, पार्क 5 से 8 तक खुले रहेंगे दिल्ली यूपी सीमा पर भी सरकार द्वारा गाइडलाइन प्रेषित की गई है, नोएडा और गाजियाबाद में यातायात का फैसला जिला प्रशासन तय करेगा दिल्ली कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों का यूपी सीमा पर प्रवेश नहीं हो सकेगा एनसीआर से आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश मान्य होंगे शहरी क्षेत्रों में सप्ताहिक मंडियां नहीं खुलेगी ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंडिया खोली जाएंगी।
चीफ एडीटर :- सुशील निगम