कानपुर : थाना नौबस्ता
विकास प्राधिकरण की बूढ़पुर मझरिया क्षेत्र में जितनी भी जमीने थी उन्हें भू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध रूप से बेचा जा रहा था।लेकिन हिन्दू समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष कुवँर ब्रजराज सिंह द्वारा जब नए लेखपाल कुलदीप गुप्ता को यह बात पता चली तो उन्होंने इन भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने की सोची इसी के अंतर्गत आज कानपुर केडीए तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री ने मछरिया, आवास विकास, भूरे पुरवा, सभी सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया और पाया उनमें से कई लगभग सभी अवैध रूप से बेचे गये है,या अधिग्रहित किया गया है,दो एक जमीने तो ऐसी मिली जिनमें गलत आराजी नंबर डालकर बैनामा किया गया है, काफी ऊसर भूमि का भी अधिग्रहण बड़े पैमाने पर किया गया है, केडीए द्वारा भू माफियाओं पर नकेल कसने का यह पहला कदम था। अब आगे देखना है, कि किस तरह से केडीए भू माफियाओं से निपटेगा एक दो जगह चल रहे अवैध निर्माण को भी रोका गया आगे देखना है, कि तहसीलदार व केडीए अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी या फिर पहले की तरह रद्दी की टोकरी में फेक दी जाएगी.
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)