लखनऊ से कानपुर आ रही रोडवेज बस सड़क छोड़ गिरी 25 फीट नीचे
यात्रियों के टोकने के बावजूद तेज गति से बस चला रहे ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
बस सवार 35 यात्रियों में से 7 की हालत नाजुक
( एडीटर इन चीफ – सुशील निगम )
कानपुर लखनऊ हाईवे थाना अचलगंज आजाद मार्ग के पास लगभग 2 बजे रात पुल की रेलिंग तोड़ 25 फीट नीचे जा गिरी बस में सवार लोगों के अनुसार चालक बस को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था । जिसे लेकर कई यात्रियों ने उसे गति कम करने को कहा लेकिन चालक ने किसीकी बात नहीं मानी और बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में बैठे लगभग 35 यात्री लखनऊ से कानपुर के लिए सवार थे जिनमें से 7 यात्रियों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें राहगीरों की सहायता से बस से निकाल कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया रोडवेज बस चालकों की लापरवाही का ये कोई पहला किस्सा नहीं है।