गुडंबा थाना अंतर्गत चौकी बेहटा क्षेत्र पलकापुर में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने पर मचा हड़कंप
सूचना पर पहुंची गुडंबा पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड नें शुरू की जाँच पड़ताल
क्राइम एडीटर- Times7news (उमाकांत मिश्रा)
उत्तर प्रदेश लखनऊ – गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा में नादिर (25) की ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी गयी पलकापुर गाँव के बाहर आज एक प्लाट में उसका शव मिला, थोड़ी दूर पर एक बाइक भी मिली जिसे पुलिस ने कब्जे ले लिया मृतक के भाई ने तौफिक नाम के व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोपी लगाया।
ADCP उत्तरी जोन प्राची सिंह ने बताया कि शव से कुछ दूरी पर हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक खड़ी मिली। छानबीन में पता चला कि बाइक नादिर के पड़ोसी की है। इसी बाइक से वो घर से निकला था। नादिर को आखिरी बार लोगों ने उसी गाँव के तौफीक के साथ देखा था। नादिर के भाई आरिफ ने तौफीक पर ही हत्या करने का शक जताकर तहरीर दी है। तौफीक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।