*रेप का आरोपी रसूलाबाद थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी हुआ निलबिंत*
*-इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने गवाही के बहाने एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उसे डराया और धमकाया *
लड़की का कहना है कि गांव के ही एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. जिसकी गवाही देने के लिए पुलिस वाले उसे थाने ले गए. पूछताछ के बहाने थानेदार भूपेंद्र राठी ने रात में उसे अपने कमरे में बुलाया और केस में फंसाने की धमकी देकर उसके साथ रेप जैसा घिनौना काम किया. लड़की ने अपनी सारी आपबीती बताते हुए कहा कि वह दर्द से चीखती चिल्लाती रही पर उसकी कोई सुनने वाला नहीं था.वह गिड़गिड़ाती रही पर रसूलाबाद थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी करता रहा बलात्कार अंतत: बेहोश हो जाने पर उसे पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथ ही उससे यह भी कहा कि अगर उसने यह बात किसी और को बताई तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा.
यह सब बातें पीड़ित ने अपने पिता के साथ जाकर कानपुर आईजी आलोक सिंह को बतायीं। आईजी आलोक सिंह जी ने मामले की जांच के आदेश दिये और आरोपी को किया निलंबित।।