रेप एंड सुसाइड की पीड़िता सीमा चौहान के दोषी घूम रहे खुले
पीड़िता का पति पिछले 5 सालों से सिर्फ और सिर्फ दे रहा दरखास्त
आखिरकार आरोपी किसका सगा जो कोई भी न्याय नहीं दिला पा रहा
महिला और बाल विकास मंत्री का हस्तक्षेप भी रहा बेकार
हरियाणा पलवल : अपने साथ हुए बलात्कार से आहत और उससे भी आहत पुलिस के रवैया से पीड़िता सीमा चौहान ने आत्महत्या कर खुद को मिटा तो दिया लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा पिछले 5 वर्षों से उसका पति दर-दर भिखारियों की तरह हाथ में दरखास्त लेकर घूम रहा पलवल पुलिस द्वारा केस को पेचीदा बनाया गया तथ्यों को छुपाया गया उल्टे पीड़ित पर ही कार्यवाही की गई अनंत प्रश्न यह उठता है, कि आखिरकार आरोपी किस हाई प्रोफाइल का इतना सगा है, कि पाप पर पाप करने के बाद भी इस अनोखे अपराधी को कोई भी शिकंजा नहीं कर पा रहा पूरी की पूरी पुलिस उसके साथ खड़ी हो गई प्रशासन उसके साथ खड़ा हो गया पीड़िता को मिली तो सिर्फ मौत और पीड़िता के पति को दर-दर भटकने की सजा अपराधियों के इतने हौसले बुलंद महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के बाद भी केस जहां का तहां पड़ा है,
किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही ऐसे कैसे किसी को न्याय मिल सकता है? क्या सीमा चौहान को न्याय नहीं मिलेगा?
अपराधी अपराध पर अपराध करता जाएगा और खुला घूमता रहेगा! और क्या पुलिस ऐसे ही उस का साथ देती रहेगी?
और प्रशासन कागजों का ही खेल खेलता रहेगा।
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)