रुपयों के लालच में बहू ने ससुर को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
कलयुगी बहू नें धन के लालच में ससुर को चाकू से गोदकर कर दी हत्या
कानपुर :- थाना बिधनू 7 जून कुरिया चौकी क्षेत्र नगवां गांव विश्रामपुर में आज हत्यारिन बहू ने सुबह 9:30 बजे के करीब कर्षक ससुर रामसनेही 55 को सब्जी काटने वाली चाकू से गोद कर मार डाला जानकारी के अनुसार रामसनेही ने 1 वर्ष पहले 25 लाख में अपनी जमीन बेची थी उसकी रकम रामसनेही के खाते में जमा थी जिसको लेकर अक्सर बहू कामनी से विवाद होता रहता था।और रामसनेही उसमें से कुछ हिस्सा अपनी बेटियों को देने वाला था।लेकिन बहू को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने चंडी का रूप धारण कर ससुर की हत्या कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी पर पहुंची बिधनू थाना पुलिस ने आरोपी कामिनी को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक तो सुनने और देखने में बहु के साथ उत्पीड़न और हत्या जैसे अपराधों को सास ससुर ननद द्वारा अंजाम दिये जाने की घटनाएं सामने आती रही है,लेकिन शायद ऐसी घटना कभी कभी सुनने को मिलती है, जैसा कि आज ग्राम नगवा में रामसनेही की बहू कामिनी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
कानपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण :-
द्वारा दी गई जानकारी आज सुबह लगभग 9:30 बजे कानपुर थाना बिधनू चौकी कुरिंया क्षेत्र ग्राम नगवा में श्रीमती कामिनी ने ससुर रामसनेही को सब्जी काटने वाली चाकू से हत्या कर दी रामसनेही अपनी जमीन बेच कर रुपए बेटियों को देने वाला था जिसकी वजह से कामनी में ससुर की हत्या कर दी घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ थाना बिधनू में अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही।
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम