रिंकू शर्मा हत्याकांड के प्रति कैंडल मार्च निकालकर व्यक्ति की सहानुभूति
Times7news कानपुर : यशोदा नगर 14 फरवरी
खुलेआम निर्भयता पूर्वक की गई रिंकू शर्मा की हत्या से देश के एक वर्ग की आत्मा हताश हुई है, हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, फिर भी ऐसी घटनाएं हृदय को झकझोर देती हैं,और देश के अंदर चल रही आव्यवस्थाओ के ऊपर सवाल उठाती हैं? इसी संदर्भ में हिन्दू समन्वय समिति के कानपुर के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जोसी एवं महामंत्री देवेश बाजपेई के सानिध्य में दक्षिण जिला अध्यक्ष विशाल गोड़ ने कैंडिल जुलूस निकाल कर इस हत्याकांड के प्रति देश की ओर से संवेदना प्रेषित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री पंडित संत कुमार बाजपेई जी ,कानपुर महानगर अध्यक्ष कुँ0 बृजराजसिंह राजावत, महानगर महामंत्री रवि सोनी ,महानगर मंत्री कल्लू तिवारी, मीडिया प्रभारी विपिन अग्निहोत्री उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, अनुराग शुक्ला, पूरब जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह अमन तिवारी कार्तिकेय सिंह , कुशाग्र तिवारी, अनुराग , रिशु सिंह कीर्ति, प्रिया, ,पूजा सिंह,विनीता सिंह, ज्योति गुप्ता अन्य कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
(संवाददाता अशोक दुवे के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)