रात लगभग 11:00 बजे टाटमिल पर ई बस ने ढाया कहर।
JCP नें अन्य धाराओं के अतिरिक्त बस के ड्राइवर पर 302 भी लगाई।
कानपुर : कोतवाली बाबू पुरवा 30 जनवरी की रात्रि लगभग 11:00 बजे रामादेवी की तरफ से आ रही एक ई बस ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और दुर्घटना में 6 लोगों को मौत की नींद सुला दिया ।घायल तो बहुत सारे लोग हुए डीसीपी पूर्वी और JCP ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया,प्रत्यक्षदर्शियो से बातचीत की और दुर्घटना का पूरा जायजा लिया। बस के ड्राइवर पर धारा 279 ,337 ,338 और 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। संभवतःबस का चालक सुरा की सुरीली गोद में सरकार की आय बढ़ाते हुए बस चला रहा होगा वरना इतना भीषण एक्सीडेंट ना हुआ होता।बस का परीक्षण भी कराया गया।बस में किसी भी तकनीकी खराबी होने की पुष्टि नहीं हुई,जाहिर है ड्राइवर में ही कोई तकनीकी खराबी रही होगी। यह अत्यंत दुखद सामाजिक स्थिति है।
https://youtu.be/mpvjx5DIbj4
( एडीटर इन चीफ – सुशील निगम )