राज्यपाल ने कानपुर में कृषि विज्ञान केंद्र के तीन भवनों का किया लोकार्पण
महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के लिए U विवि. के प्रयासों पर जाहिर की खुशी
किसानों के हित में विश्वविद्यालय द्वारा कुछ ठोस कदम उठाए जाने के लिए वि.वि. को किया निर्देशित
कानपुर : चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा 3 प्रशिक्षण केंद्रों का आभासी अनावरण राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा राज्यमंत्री भारत सरकार व सांसद लखीमपुर खीरी अजय कुमार मिश्रा व प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिस्को वेबिक्स प्लेटफॉर्म पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ डी. आर. सिंह द्वारा विश्वविद्यालय की संक्षिप्त आख्या के साथ तीनो कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुख कार्य व स्थिति का विवरण देते हुए प्रशिक्षण केंद्रों के परिचय के साथ किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने बताया लखीमपुर को गूगल पर बाउल ऑफ सुगरकेन से सर्च किया जा सकता है यह सब प्रधानमंत्री के इच्छा शक्ति व अधिकारियों एवं वैज्ञानिको के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। मंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए बताया कि केले के छिलके से रेशा निकल कर धागा बनाकर विभिन्न सामग्री बनाई जा रही है इस कार्य में लखीमपुर जनपद की 2 लाख महिलाएं इन्वॉल्व हैं परिचय के दौरान कुलपति ने कृषि केंद्र लखीमपुर द्वारा इस कार्य के कराए जाने की आख्या प्रेषित की थी। मंत्री के शब्दों द्वारा कुलाधिपति की आख्या का जिक्र करते हुए कहा कि वैज्ञानिको का प्रयास सराहनीय है। तीनो प्रशिक्षण कक्षो दलीप का अनावरण करने के उपरांत राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय के प्रयासों से महिलाएं एवम बालिकाएं आगे बढ़ने लगी हैं जो हर्ष का विषय है। उन्होंने यह भी कहा की कोई भी डिलीवरी अस्पताल में ही इस तरफ भी विश्वविद्यालय मदद करे। उन्होंने कुलपति को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में ओर्गानिक उत्पादों को सर्टफेआई करने की व्यवस्था हो जिससे कृषको के उत्पाद को आसानी से बाजार मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि कृषको में जागरूकता हो ओर्गानिक उत्पाद कंहा मिलेंगे व कंहा उन्हें बिक्री किया जा सकता है। राज्यपाल ने कृषक उत्पादक संगठनों को ज्यादा से ज्यादा बनवाने व तकनीकी सपोर्ट की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में माहामहिम ने कृषि विश्वविद्यालय के अच्छे कार्यो के लिए कुलपति को शुभेक्षा प्रेषित करते हुए नव निर्वाचित महिला प्रधानों के सेनिटाजेशन हेतु विश्वविद्यालय प्रयासों के लिए प्रसन्नता ज़ाहिर की। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रसार डॉ ए. के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर, समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्य्क्ष, व वैज्ञानिको समेत 125 लोगो ने प्रतिभाग किया।
(एडीटर – डॉ.आर्यप्रकाश मिश्र)