राजस्व विभाग की पोल खोलती भीटी ग्रा. की ढाई बीघा जमीन
मामला बिकरू कांड में मारे गए विकास दुबे के मृतक भाई अविनाश दुबे का
कानपुर: थाना चौबेपुर तहसील बिल्हौर मामला विकरु गांव के अविनाश कुमार का है,जिनकी कुछ जमीन तहसील बिल्हौर गांव भीटी में है,अविनाश कुमार की मृत्यु के बाद जो जमीन अविनाश की पत्नी के नाम आनी चाहिए थी वह जमीन रहस्यमई ढंग से गाँव विकरु के ही रामकुमार पुत्र देवी प्रसाद के नाम बतौर वारिस दर्ज हुई है।
राजस्व विभाग द्वारा आम जनता की राजस्व से खिलवाड़ किए जाने संबंधी बहुत से मामले अपना सर उठा रहे हैं, जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने अधिकारों से परे जाकर काम किया गया है। वास्तविक मालिक का नाम ना चढ़ा कर पता नहीं किस उद्देश्य से दूसरों का नाम वह भी गलत तरीके से दर्ज करने के बहुत से मामले अचानक दिखाई पड़ने लगे। इसके पीछे क्या कारण है, यह तो भगवान ही जाने लेकिन राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों के क्रिया कलापों से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अब यह खेल क्यों खेले जा रहे हैं कोई बहुत बड़ा सवाल नहीं है कोई अंधा भी इसका जवाब दे सकता है लेकिन सरकार यदि निष्पक्ष जांच कराएं तो कई कारण सामने आ सकते हैं और ऐसे अपराधों में अपराधी को उचित दंड भी दिया जा सकता है,यदि सरकार चाहे तो।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)