रक्षाबंधन के उपलक्ष में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण
कानपुर नगर। देशभर में भाई और बहन के स्नेह के प्रतीक माने जाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया इस त्यौहार की विशेषता है कि न सिर्फ हिंदू धर्म में बल्कि कई धर्म इसे मनाते हैं और हर एक बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र में बांधकर उससे सुरक्षा का वचन लेती है।
पूरे समाज में इस त्यौहार का एक अलग ही आनंद है क्योंकि यह स्नेह और भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है इसी क्रम में आज चौबेपुर क्षेत्र के दिलीप नगर में स्थित कोरक मसाले के प्रोपराइटर राघवेंद्र यादव एवं उनके बड़े भाई शशिवेंद्र यादव एवं फैक्ट्री सभी कर्मचारियों के द्वारा इस रक्षाबंधन के पर्व को हमेशा यादगार बनाने एवं पर्यावरण के दृष्टिगत आंवला ,नींबू, आम आदि औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया इस अवसर पर फैक्ट्री के संरक्षक श्री अनिल कुमार यादव एवं उनके पुत्र शिवा यादव, सार्थक यादव मौजूद रहे वहीं कर्मचारियों में संदीप , मोहित, सुधीर, मिथुन, मानसिंह , किशन लाल वृक्षारोपण में शामिल रहे।
संवादाता :- अशोक दुवे