रंजिशन सात वर्षीय मासूम की खूंखार दरिंदे नें कर दी हत्या
14 मई की शाम बारात गया मासूम का निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला शव
UP जनपद उन्नाव : थाना पुरवा क्षेत्र ग्राम सलेथपुर में 7 वर्षिय मासूम को दरिन्दे नें उतार मौत के घाट 14 मई की शाम घर से बारात गया मासूम जब वापस नही लौटा तो परिजनों नें सब जगह खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नही चला तब थाने जाकर पुलिस को जानकारी दी लेकिन पुलिस भी पता नही लगा सकी 15 मई की सुबह एक निर्माणाधीन मकान में बच्चे की बड़ी पड़ी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला मासूम का शव परिजनों में मचा कोहराम पूरे गांव में दहसत का माहौल।
थाना पुरवा sho नें बताया की आपसी रंजिश के चलते मासूम की हत्या की गई हैं, परिजनों नें बउआ सराफा नाम के ब्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है, मृतक के सर पर चोटों के निशान मिले हैं बाड़ी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया और आरोपी की तलास में पांच टीमो का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)