योगी सरकार में पुलिस का गुंडा राज
आम जनता क्या पत्रकार भी नहीं सुरक्षित
Times7 News के पत्रकार के घर में घुस महिला के साथ की अभद्रता
दरोगा के खिलाफ IGRS मामला दर्ज
कानपुर : थाना नौबस्ता यशोदा नगर एम ब्लॉक में रहने वाले टाइम्स सेवन न्यूज़ के पत्रकार अशोक दुबे बीते २८ मई की शाम लगभग ८:१५ बजे अचानक दहशत में आ गए जब उनकी बहन ने फोन कर उन्हें घर पर पुलिस आने की बात कही यह भी बताया कि जल्दी आइए बहुत गंदी गंदी गालियां बक रहे है,कह रहा है,कि जल्दी बुलाओ नहीं तो तुम्हारे भाई कि सरी पत्रकारिता पिछवाड़े घुसेड़ देंगे पत्रकार महोदय के घर पहुंचते-पहुंचते कथित दरोगा रजनीश कुमार जो कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में गरुण वाहिनी में तैनात है,वह वहां से निकल चुका था बिना देर लगाए पत्रकार महोदय थाने पहुंचे और नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शुक्ला से सीधे बातचीत की और अपने अपराध के बारे में जो कि किया नहीं था।मालूमात की तो पता चला अकारण ही रजनीश कुमार घर आ धमके थाने में उक्त दरोगा को फोन कर बुलाया भी कि आ जाओ हम लोग SHO साहब के पास बैठे हैं, आकर बातचीत करो इसके जवाब में वह कहीं अनजान जगह पर बुलाता रहा थाने नहीं आया और फोन स्विच ऑफ कर लिया कई बार SHO से इस मामले को लेकर बातचीत की गई लेकिन ना तो उन्होंने इस पर कोई ठोस कार्रवाई की ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया अंततः आईजीआरएस पर उक्त दरोगा के खिलाफ महिला के साथ की गई अभद्रता के आरोप का मामला दर्ज करवा दिया गया।
एडीटर :- डॉ. आर्य प्रकाश मिश्रा