योगी बाबा के स्वागत में भगवा हुआ कानपुर।
अपने चिर परिचित अंदाज में सभी चुनावी मुद्दों पर खुलकर बोले योगी आदित्यनाथ।
अपने 5 साल के कार्यकाल में कानपुर को दी गई सौगातों की दिलाई याद।
कानपुर किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के किदवई नगर चौराहे पर आज योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि किदवई नगर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार महेश त्रिवेदी का खुलकर समर्थन करें ।उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कानपुर को विशेष रूप से विकसित करने के लिए जो भी कार्य किए जनता के सामने रख दिए ।उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि वे 5 वर्ष पहले के कानपुर को याद करें और आकर कानपुर को देखकर स्पष्ट रूप से अंतर स्वयं समझ ले। आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान से ठीक पहले योगी जी का संबोधन मतदाताओं को जागरूक करना और सरकार की तरफ से मतदाताओं को होने वाले लाभों की जानकारी देना सर्वोपरि रहा। उन्होंने बताया कि किस तरह से बीजेपी ने 5 वर्ष में कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में तीव्रतम गति से विकास को दौड़ा दिया है। उन्होंने लगभग चुनाव के सभी मुद्दों पर खुलकर बोला और चलते चलते उन्होंने कानपुर के मतदाताओं को विशेष रुप से बुलडोजर की याद दिलाई। बुलडोजर तो एक इशारा था इसके पीछे का सच जनता स्वयं समझ गई और ठाकुर के साथ उनके समर्थन में दोनों हाथ ऊपर खड़े करके “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे । योगी जी ने कहा बीजेपी का उद्देश्य एक ही है जो सब के सहयोग से ही सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है ।इसके लिए उन्होंने कानपुर के बुद्धिजीवी मतदाताओं से खुलकर समर्थन करने की अपील की।
योगी जी की सभा में कानपुर एवं आसपास के बीजेपी के सभी पूर्व विधायक और उम्मीदवार प्रत्याशी सभी मौजूद रहे।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )