महोबा ब्रेकिंग न्यूज़:
यू पी पुलिस महानिदेशक ने सर्किल अधिकारी को दिए जांच के आदेश
कबरई थाना प्रभारी बलजीत सिंह पर भ्रष्टाचार के लगे गम्भीर आरोपों की जांच सर्किल अधिकारी से करने के दिये आदेश।
: कबरई पुलिस के सहयोग से दलालो द्वारा क्रेसरों के फर्जी बिल का प्रयोग कर अनैतिक तरीके से धन अर्जन करने के मामले को सूबे के पुलिस मुखिया ने गम्भीरता से लिया है। पुलिस महानिदेशक की दखल पर इस प्रकरण में आईपीसी की धारा 420 के तहत कबरई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।थानेदार पर भ्रष्टाचार के लगे गंभीर आरोप की जांच भी सर्किल अधिकारी से करने के निर्देश दिए है।
बताते चले कि कबरई में गिटटी से भरे ओवर लोड वाहन फर्जी प्रपत्रो पर दलाल खनिज चेकपोस्ट से बगैर किसी रोक टोक के धड़ल्ले से निकालते है, इस एवज में खनिज के अस्थाई कर्मियों के साथ-साथ पुलिस को भी प्रति ट्रक से नजराना मिलना किसी से छिपा नही है।
शाम 7बजे से लेकर 9 बजे तक बाँदा मार्ग में इन ट्रको को पकड़ा जा सकता है,लेकिन पकड़े कौन जब सबको कमीशन मिलता है।
मुख्यमंत्री श्री योगी जी के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तरप्रदेश की धज्जियां उड़ा रहे है आला अधिकारी।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़(महोबा)