यू.पी. के प्रयागराज मे एक ही परिवार के 3 मासूम सहित पांच लोगों की रहस्यमयी निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात
नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात मासूम बच्चियों सहित पांच लोगों की हत्या से क्षेत्र में दहसत का माहौल
फांसी के फंदे में झूलता 42 वर्षीय राहुल तिवारी,पत्नी 38 वर्षीय प्रीति एवं तीन बेटियां उम्र 12 , 07 और पांच वर्ष के रक्तरंजित मिले शव व सुसाइड नोट
घटना के संदर्भ में एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा दी गई वाईट
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज थाना नबाबगंज क्षेत्र में बीती 15-16 अप्रैल की रात किराये पर रह रहे एक परिवार के दंपत्ति सहित 3 मासूम बच्चियों के शव खून से लतपथ घर के अन्दर शव पड़े मिले जिसमें 42 वर्षीय राहुल तिवारी का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला इस सनसनीखेज घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाते हीआला अधिकारी,नबाबगंज पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित भारी पुलिस फोर्स पहुँची और जांच पड़ताल शुरू की जिसमे पुलिस को शवों के पास से एक सुसाइड नोट मिला और धार दार अला कत्ल भी पास में प्याज के खेत से बरामद हो गया।
ये परिवार कौशांबी का रहने वाला नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था।
एडीजी जोन IPS प्रेम प्रकाश के अनुसार शवों के पास मिले सुसाइड नोट में खेत और मकान को लेकर ससुरालीजनों से विवाद होने और 11 लोगों पर आरोप लगाया है,एक ही हथियार से सभी के ऊपर वार कर हत्या की गई है, जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया वो पास के ही प्याज के खेत से बरामद हुआ
दूसरी बात यह भी हो सकती है, कि मृतक के पैतृक कौशांबी से कई लोगों से कर्ज लेने की बात की जानकारी प्राप्त हुई हैं, जिसमें म्रतक का पुलिस थाने में रिकॉर्ड भी मिला है,हो सकता है कि कर्ज की वजह से पहले पूरे परिवार की हत्या कर फिर खुद फाँसी पर लटक गया। एक फोर व्हीलर गाड़ी से हत्यारों के आने की बात सामने आई लेकिन जांच में आसपास क्षेत्र लोगों से पूछताछ में कोई फोर व्हीलर का जिक्र नहीं हुआ मृतक के ससुराल पक्ष से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है,और उनसे पूछताछ की जा रही हैं, बाकी पूरी घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सम्भव हो सकता है।
मृतक ने ससुरालियों द्वारा मृतक के खेत व प्लाट पर कब्जा करने व प्रताणित किए जाने एवं से साले विवाद का आरोप लगाकर दो सालों एवं उसके साथियों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई हैं।जिसपर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं।
(क्राइम एडीटर :- उमाकांत मिश्रा )