यू पी किराना सेवा समिति विद्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी का किया गया भव्य आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए मुख्य अतिथि श्री सीसी पाठक (आई आर एस) एवं डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स(ISCI) ने किया
कानपुर:किदवई नगर यू पी किराना समिति विद्यालय में 22 दिसंबर व 23 दिसंबर 2018 को दो दिवसीय प्रदर्शनी का अभियोजन के भव्य आयोजन की शुरुआत सी सी पाठक आई आर एस और डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स के अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया
इस पर प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया और मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और उन्हें पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह व उत्तरी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी महामंत्री मदनचंद कपूर,प्रबंधक राजकुमार मेंवरिया, गिरीश भाटिया,विवेक गुप्ता,व विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रागिनी राठौर आदि उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडलों से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए चित्र कला हस्तकला द्वारा अपनी कलाओं के जोहर दिखाएं विज्ञान में सर्वप्रथम ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण पर प्रभाव रसायन ईको फ्रेंडली प्लास्टिक केले के छिलके द्वारा पानी का शुद्धिकरण रासायनिक कचरे से इंधन का निर्माण भौतिक विज्ञान से ड्रोन ईको फ्रेंडली बाइक लाई फाई टेक्नोलॉजी जेस्टर कंट्रोल कार म्यूजिकल फाउंटेन हाईटेक स्कोप एमडीयू सेन्टेसस स्टेमसेल एडीबल वैक्सीन आदि के माध्यम से आधुनिक तकनीकीयों एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों को दर्शाया गया।
और हस्तकला एवं चित्रकला के अंतर्गत प्रथम से अष्टम कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तकला से संबंधित वस्तुओं के रेखांकन चित्र व कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।
अंत में मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम