यूपी TET का पेपर लीक हुआ परीक्षा हुई निरस्त।
मुख्यमंत्री योगी जी ने स्वयं लिया संज्ञान दिए सख्त कार्यवाही के आदेश।
परीक्षार्थियों के लिए पारदर्शिता में दूसरी परीक्षा जल्द आने जाने के लिए एडमिट कार्ड करेगा टिकट का काम।
उत्तर प्रदेश जैसा की सर्वविदित है, आज 28 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश TET की परीक्षा होनी थी। परीक्षा हुई भी मगर पहले ही पेपर लीक आउट हुआ। जिससे परीक्षार्थियों में रोष उत्पन्न हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने तुरंत इस अव्यवस्था का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए जिसके अनुसार कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। और मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार उन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए और उधर परीक्षार्थियों के लिए परेशान ना होने को कहा उन्होंने कहा कि 1 महीने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ यूपी TET की परीक्षा पुनः करवाई जाएगी जिसमें परीक्षार्थियों के आने जाने का पूरा खर्चा सरकार स्वयं वाहन करेगी परीक्षार्थियों को कोई भी शुल्क दे नहीं होगा। और उनके आने जाने के लिए उनका एडमिट कार्ड ही टिकट का काम करेगा ।
ईश्वर करें इतनी सुंदर व्यवस्था सरकार की चतुर्दिक शासन व्यवस्था में दृष्टिगोचर हो।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )