मनोरंजन
यूपी में टैक्स फ्री होगी ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, अक्षय यूपी के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर
लखनऊ
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अब यूपी में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर होंगे। ये घोषणा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान दी। इस कार्यक्रम में अभिनेता अक्षय कुमार और ट्वायलेट एक प्रेमकथा की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार ने सीएम योगी के सामने फिल्म का गाना भी गाया। इसके साथ ही ये घोषणा भी की गई कि ट्वायलेट एक प्रेमकथा फिल्म रिलीज होने पर योगी कैबिनेट के सभी मंत्री एक साथ ये फिल्म देखेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त अक्षय एक बार फिर से लखनऊ आएंगे। फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की घोषणा भी की गई।
यूपी में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त अभियान) लागू करने में अक्षय कुमार सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भूमि और अक्षय ने सीएम योगी के साथ झाड़ू भी लगाई। साथ ही स्कूली बच्चों को सफाई रखने की शपथ भी दिलवाई।