यूपी पुलिस का कहर बदस्तूर जारी
नहीं थम रही पुलिस की गुंडागिरी दरोगा ने बे कसूर युवक को बन्द कर घण्टो चलाये पटे
यही हाल रहा तो जनता कर सकती है बगावत
कानपुर :-थाना बादशाही नाका मामला 31 मई का
पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में इस समय लॉक डाउन की वजह से देश की जनता परेशान है, जनता भूख के कारण तड़प रही है। लोगों का व्यापार बंद है, और 60 दिनों से अधिक का समय लॉक डाउन होने से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस आपदा काल में पुलिस जनता की रक्षक बन कर सामने आयी है, परन्तु कुछ पुलिसवाले पुलिस के नाम को बदनाम करने का कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ताजा मामला बादशाही नाका थाने के दरोगा हेमंत यादव का है। दरोगा जी पर युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बादशाही थाना क्षेत्र के रहने वाले रितिक वर्मा ने बताया कि मुरब्बा भंडार के पास आज दोपहर 1:00 बजे करीब दरोगा हेमन्त सिंह व कॉन्सटेबल अमन उसे जबरिया उठा कर एक होटल में ले गए और 06 घंटे तक उसकी पिटाई की। पीडित के शरीर में गम्भीर चोटें आयी हैं। जबकि पीडित के खिलाफ कहीं कोई शिकायत भी दर्ज नहीं है, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की गयी, जान से मारने की धमकी दी गयी और दरोगा ने कहा कि पैर में गोली मारकर के जेल भेज देंगे। पूरे मामले में थाना प्रभारी राजन कुमार रावत का कहना है, कि प्रथम दृष्टया यह बहुत अमानवीय घटना है, और तहरीर मिलने पर आरोपी दरोगा हेमंत यादव व अमन कांस्टेबल के खिलाफ जांच करके उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – अशोक दुबे