यशोदा नगर में बिजली के पोल बदलवा रहा केस्को हो रहा बड़ा खेल
पोल पर तार चढ़ाने के दौरान टूटकर गिरा खंभा असलियत आई सामने
जनता और जनता के पैसों के साथ हो रहा घपला
कानपुर दक्षिण : थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर एस ब्लॉक दरअसल कानपुर केस्को संबंधित एरिया में पोल बदलवाने का काम करवा रहा है, यानी की पुराने बिजली के खंभे हटवा कर नए खंभे लगवाने का काम चल रहा है, इसी दौरान बिजली के पोल तार चढ़ाते समय यशोदा नगर के एस ब्लॉक क्षेत्र में एक खंभा नीचे से लगभग डेढ़ फुट छोड़कर जुड़ी हुई जगह से टूट कर गिर पड़ा ध्यान से देखने पर उस पोल की असलियत सामने आई वास्तविकता यह है, कि अधिकतर पोल इसी तरह के जंग खाए पुराने खंभे हैं,जिनका कोई भरोसा नहीं है, नए खंभों के स्थान पर पुराने खम्भे लगाने का क्या मतलब है, जेई भूरे पुरवा से पूछने पर पता चला कि जो माल मिला वही लगाएंगे अब वास्विकता क्या हैं,माल देने वालों का घपला है, या माल लेने वालों, का या माल लेकर लगाने वालों का, या फिर सब की मिली भगत खैर कुछ भी हो नुकसान तो आम जनता का है।क्योंकि मीटर के बिल के साथ कंप्लीट रिनोवेशन और कम्प्लेन तक की शुल्क अदायगी जनता की जेब से ही होती है, जनता के साथ धोखा और उस पर काम करने वालों की एंठ वीडियो बनाकर क्या कर लोगे धमकी तक देने का हौसला कहां से आता है, इन सरकारी ठेके पर काम करने वाले इन लोगों को कहीं ना कहीं पूरा विभाग मिलकर कद्दू काट रहा है,और आपस में बांट रहा है, जिम्मेदार अधिकारी इसका निरीक्षण करें वरना कही जनता आंदोलन पर न उतर आए।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)