हिंदू समन्वय समिति की तत्परता से हुआ खुलासा
बार की आड़ में अनैतिक कार्य का भी संदेह
कानपुर:-यशोदा नगर बजरंग चौराहा पुलिया नंबर 11 के पास तीन मंजिला बिल्डिंग में कई महीनों से हुक्का बार चल रहा था। अक्सर जोडों को आते जाते देख कुछ समाजिक लोगों को संदेह हुआ जिसके चलते थाना नौबस्ता को दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मारी रेड जिसमें कुछ सन्देहास्पद सामान बरामद किया गया, मौके से तीन कर्मी दो लड़के निवासी बर्रा व टाटमिल को हिरासत में ले पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, आश्चर्य की बात है,कि इस तरह के अनैतिक व असामाजिक युवाओं को पथभ्रष्ट करने वाले व्यापारियों की पैरवी में कुछ समाज के ही सम्मानित व असम्मानित तत्व लग जाते हैं,किराए पर भवन देने वाले स्वामी ने भी पैसे के लालच में ऐसे कारोबारियों का साथ दिया अभिमन्यु क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह सेंगर वंशिका साड़ी के मालिक को भवन किराए पर देने से पहले या बाद में ऐसी सामाजिक संस्थाओं के प्रचार एवं प्रसार के लिए उत्तरदाई समझा जाना चाहिए अब क्षेत्र के आहत नागरिकों की नजरें पुलिस की निष्पक्षता और कार्यवाही पर टिकी हुई है।
इस मामले को लेकर कानपुर महानगर अध्यक्ष ब्रजराज सिंह ने थाना नौबस्ता पुलिस को लिखित पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
SHO नौबस्ता आशीष शुक्ला ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट बनाकर A C M को भेजी जा रही है,उनके आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी और जिन बच्चों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें थाने से जमानत पर छोड़ दिया।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील
निगम