एसीएम फस्ट ने किया ध्वजारोहण बच्चों को बांटे परिवार रजिस्टर
सहयोग सेना के तत्वाधान में अद्वितीय ढंग से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
कानपुर:-यशोदा नगर बजरंग चौराहा 26 जनवरी 2020
गति वर्षों की तरह इस वर्ष यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस वर्ष पर्व की जिम्मेदारी सहयोग देना के कंधे सौंपी गई जिसका सहयोग सेना के सदस्यों ने बखूबी निभाया मुख्य अतिथि के तौर पर एटीएम फर्स्ट श्री आरपी वर्मा को बुलाया गया एटीएम ने झंडारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा लगभग 300 बच्चों को रजिस्टर और पेन वितरण किए गए जो कि सहयोग सेना की एक और अद्वितीय सामाजिक पहल है, कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र के प्रति जागरूक भी किया किसी श्रंखला में सेवानिवृत्त स्टेट बैंक के मैनेजर श्री रामनाथ वर्मा द्वारा गाया राष्ट्रीय गीत ए मेरे प्यारे वतन ने एक अलग ही समा बांध दिया और प्रमोद प्रजापति ने पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन किया।फिर सहयोग सेना के सदस्यों द्वारा मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित
श्री गोपाल तिवारी,श्री रवि कुमार शर्मा,श्री शेखर पोरवाल,श्री सुशील कुमार निगम, श्री पंकज शर्मा,श्री ब्रजराज सिंह राजावत,श्रीअनिरुद्ध सिंह चौहान,श्री जितेंद्र गुप्ता,श्री कमल जैन,श्री रामनाथ बर्मा,श्री राकेश गुप्ता,श्री राजीव दीक्षित, श्री सुभाष दीक्षित,श्री प्रमोद चौरसिया।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम