यशोदा नगर चौकी बाजार से 21नम्बर पुलिया तक सब्जी मंडी का हाल बुरा
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई लॉक डाउन जनता से अपील का खुलेआम बना रहे मजाक
कानपुर :- थाना नौबस्ता 11 अप्रैल
रेंड़ी ठिलिया वाले सब्जी विक्रेता घूम-घूम बेचने की बजाय एक ही जगह पर खड़े होकर लोगों की भीड़ लगवा रहे हैं,ना तो खुद मास्क लगाते हैं।और ना ही दूसरों की सुरक्षा इनके लिए कुछ मायने रखते है। पूछने पर मीडियाकर्मियों से गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। नहीं ध्यान दे रहा नौबस्ता थाना पुलिस फोर्स जबकि नगर निगम द्वारा रेंड़ी ठिलिया को फेरी लगाकर घर घर सब्जी और फल बेचने के लिए पास जारी किए गए हैं।
चीफ एडीटर ;- सुशील निगम