कानपुर. यशोदा नगर के ब्लॉक में श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति ने कराया महाभंडारा. 2021 नूतन वर्ष में 21 कन्याओं का भोग लगाकर कि महाभंडारे की शुरुआत. कानपुर यशोदा नगर 03 जनवरी 14 नंबर पुलिया 60 फिट रोड पर श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज 2021 नूतन वर्ष की शुरुआत एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए महा भंडारे का आयोजन कराया सुबह 11 बजे से शाम 9 बजे तक क्षेत्रीय लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों ने छका भण्डारे का प्रसाद भंडारे की शुरुआत समित के कोषाध्यक्ष शेखर पोरवाल नें 21 कन्याओं का भोग लगाकर दक्षिणा भेंट की सुबह से शाम तक भंडारे में लोगों की भारी भीड़ जमा रही और सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति का यह द्वितीय वर्ष महाभंडारे का आयोजन रात्रि 09 बजे समापन हुआ। महा भंडारे के आयोजन में वार्ड 95 के क्षेत्रीय युवा पार्षद प्रशान्त शुक्ला भी अपनी टीम के साथ हुए समिलित और भण्डारे का प्रशाद छका.
इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए – अध्यक्ष गोपाल तिवारी, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, महामंत्री सुशील कुमार निगम, कोषाध्यक्ष शेखर पोरवाल, प्रबंधक राजू दीक्षित, उप उपाध्यक्ष दयाराम विश्वकर्मा, उप कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह चौहान, शिव प्रकाश रावत (पिंटू) मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, प्रमोद चौरसिया, राकेश गुप्ता,आशू पोरवाल, प्रदीप प्रजापति, ललित मिश्रा,अमित चौहान, आशू तिवारी, ब्रजेश पोरवाल,प्रदीप निगम, रमाशंकर गुप्ता आदि