मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड से लोन लेने वाले रहिए होशियार
न होगा लोन, न मिलेगा रुपया मुफ्त में जाना पड़ सकता हैं जेल
मैग्मा फिनकॉर्प अपनी MSD एसोसिएट के साथ मिलकर ग्रहकों के साथ कर रही हैं फ्राड
कानपुर : आपको बताते हैं पूरा मामला कि किस प्रकार मैग्मा फिनकॉर्प लि0 और उसकी MSD एसोसिएट किस तरह ग्राहकों के साथ फ्राड कर ग्रहकों के साथ आर्थिक मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न कर रहीं हैं,एक ऐसा मामला प्रकाश में आया हैं,कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के निवासी डॉ0 आर्यप्रकास मिश्र का जिन्होंने कई महीनों पूर्व मैग्मा फिनकॉर्प लि0 से ट्रक खरीदने के लिए 7 लाख रुपए के लोन लेने के वास्ते MSD एसोसिएट के माध्यम से अपनी फाईल लगाई थी, जिसमे सभी कागजात के साथ में 7 चेक भी दी लेकिन मैग्मा फिनकॉर्प नें ग्राहक कि फाईल कैंसिल कर दी और जब ग्राहक द्वारा कागजातों व दी गई चेकों को वापस करने कि डिमांड गई तो MSD एसोसिएट नें ग्राहक को तीन माह में कागजातों एवं चेकों को वापस करने कि बात कही लेकिन न कागजात मिले न चेकों कि वापसी हुई, और कुछ महीनों बाद ग्राहक को मैग्मा फिनकॉर्प नें नोटिस भेज कर 6 लाख रुपये कि किश्त जमा करने कि डिमांड कि तब ग्राहक के होश उड़ गए। और कुछ दिन बाद दूसरी नोटिस भेजकर ग्राहक को धमकी भी दी कि अगर 6 लाख कि वापसी नही कि तो तुम्हारे ट्रक को खिंचवा लेंगे जबकि ग्राहक नें मैग्मा फिनकॉर्प द्वारा लोन कि फाईल कैंसिल होने के बाद टाटा मोटर्स फाइनेंस से लोन केकर ट्रक खरीद लिया था।और हद तो जब हो गई जब ग्रहक के मोबाईल फोन पर चेक बाउंस होने का मैसेज प्राप्त हुआ तब पीड़ित ग्राहक पहले मैग्मा फिनकॉर्प ऑफिस व MSD एसोसिएट के पास गया। और अपने कागजो व चेकों कि वापसी व 6 लाख रुपये के लोन के बारे में बात कि तो ऑफिस कर्मियों ने एसोसिएट के मैनेजर का उपलब्ध न होने कि बात कह पीड़ित को चलता कर दिया।जिसपर पीड़ित नें जूही थाना पुलिस को प्रर्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई जुही थाना पुलिस ने जांच का अस्वासन देकर पीड़ित को चलता कर दिया। और लगभग दो माह तक आज कल करते हुए मामले में न कोई जांच कि न कार्यवाही और जब SHO जुही से पीड़ित नें मुलाकात कर फरियाद कि तो SHO जुही नें बताया कि पहले आप पुलिस उपायुक्त दक्षिण को प्रार्थना पत्र दे तब हमारे पास जांच आएगी और हम जांच कर कार्यवाही करेंगे तब पीड़ित नें कानपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई लेकिन पुलिस उपायुक्त महोदया दक्षिण नें भी चुनाव में ब्यस्तता होने कि बजह बताकर चुनाव सम्पूर्ण होने के बाद कार्यवाही का अस्वासन दिया।तब पीड़ित नें जनसुनवाई पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित आर्यप्रकास मिश्र के अनुसार मैग्मा फिनकॉर्प व MSD एसोसिएट ने मिलकर केवल एक ब्यक्ति के साथ ही धोखाधड़ी नही कि कई और भी ग्राहक मैग्मा फिनकॉर्प व MSD एसोसिएट के शिकार हो चुके हैं, जो दर दर भटकते घूम रहे हैं।और जिन्हें एनआई एक्ट का अपराधी भी बनाया जा चुका है,
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)