मैग्मा फिनकॉर्प प्रा. लि.और उसकी एसोसिएट एम. एस डी ने मिलकर किया फ्रॉड
त्रस्त पीड़ित को चक्कर लगवा रही कानपुर पुलिस
चार महीनो में f i r भी न लिख सका पुलिस विभाग
उ. प्र. कानपुर : थाना जुही मामला मैग्मा फिनकॉर्प प्रा.लि. नाम की एक फाइनेंशियल कंपनी और उसकी एसोसिएट एम एस डी एसोसिएट द्वारा पीड़ित के कागजों और लोन के लिए जमा की गई हस्ताक्षरित चेकों का गलत प्रयोग किए जाने का है जिसमें पीड़ित आर्य प्रकाश मिश्र अपने साथ हुए फ्राड के सारे सुबूत पुलिस को दिखाने के बाद भी पिछले चार महीनों से केवल पुलिस विभाग के चक्कर ही लगा रहा है हैरत की बात है की पुलिस अधिकारी इस मामले में आख्या आख्या खेलने में जुटे हैं जबकि ठग फाइनेंशियल कंपनी बिना लोन दिए ही पीड़ित को कर्जदार बनाने पर तुली है इतना ही नहीं पीड़ित द्वारा दी गई हस्ताक्षरित चेक पीड़ित के अकाउंट में लगाकर उसे NI एक्ट के अपराधी भी बनाने में जुटी है और कानपुर पुलिस की कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा आखिर आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा पुलिस का ढुलमुल रवैया इन ठगों के हौसले बुलंद कर रहा और पीड़ित का न्याय और कानून व्यवस्था से विश्वास उठ रहा । कानपुर पुलिस को शर्म आनी चाहिए ।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)