मुर्दे के बयान वाले मामले में गवाहों को मिल रही धमकी
एसपी साउथ अभी जांच नहीं कर पाए गवाह धमकाए जाने लगे
पुलिस के रवैए से आरोपी दुस्साहस पर उतर आए
कानपुर थाना नौबस्ता मुर्दे के बयान वाले मामले में पीड़ित की गवाह फरीदा बेगम पत्नी मोहम्मद रहीश निवासी 110 राजीव विहार6 नौबस्ता को आरोपियों द्वारा लगातार जान माल के नुकसान की धमकियां दी जा रही है और एक तरफ एसपी साउथ अभी जांच नहीं पूरी कर पाए पता नहीं इस देश का क्या होगा लगता है पुलिस रहमतुल निशा की हत्या या आत्महत्या का इंतजार कर रही है आखिरकार ऐसे मामलों में पुलिस क्यों नहीं तेजी से काम करती लगातार आरोपी पीड़ित और पीड़ित कि गवाहों को जान मान के नुस्कान की धमकी दे रहे हैं फरीदा बेगम ने नौबस्ता थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है उस मासूम को यह नहीं मालूम कि एसपी साहब अभी जांच कर रहे हैं,अभी कुछ नहीं हो सकता पुलिस करेगी नहीं करना चाहती नहीं वरना बात यहां तक आती नहीं अच्छा सोचो मुर्दे बयान देते हैं क्या मुर्दे ने बयान दिए और सुभाष चंद ने दर्ज करके कोर्ट में पेश भी कर दिए एसपी साहब अभी जांच कर रहे हैं,
यह है, उत्तर प्रदेश पुलिस सीधे गाड़ी पलट ती है,और काम खत्म
https://youtu.be/_KSNsmw-0Jk
सब आए