मुर्दे के बयान के मामले में उप निरीक्षक सुभाष चंद्र समेत एसपी साउथ ने जारी की नौ लोगों को नोटिस
मृतिका के पति मोहम्मद शमीम उर्फ मुन्ना ने Times7news टीम से बातचीत में कहा उसे मामले की कोई जानकारी नहीं
जबकि विवेचक द्वारा मुन्ना के भी बयान दर्ज
कानपुर : थाना नौबस्ता रहमतु निशा छेड़छाड़ और मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है, विवेचक सुभाष चंद्र आरोपियों को बचाने के चक्कर में एक अभूतपूर्व गलती जानबूझकर कर बैठे वकीला खातून उर्फ चांद तारा जिसकी मौत जुलाई 2019 में हो चुकी के बयान बतौर गवाह मार्च 2020 में लेकर पुलिस की कार्यशैली और—— पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं,एसपी साउथ दीपक भूकर ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए विवेचक समेत 9 लोगों को नोटिस जारी किया इसी बीच Times7news की एक टीम वकीला खातून उर्फ चांद तारा के पति मोहम्मद शमीम उर्फ मुन्ना से जानकारी लेने पहुंची तो वह फटाक से बोला मुझे इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है, मेरी पत्नी 1 वर्ष पहले मर चुकी है, मुर्दे कब्रिस्तान से उठकर गवाही देने नहीं आया करते और अगर ऐसा है, तो मुझे चांद तारा मेरी पत्नी पुलिस द्वारा मुझे वापस की जाए मेरे लिए इससे बढ़कर और कोई खुशी नहीं होगी
खबर के साथ बयान की एक वीडियो क्लिप संलग्न हैं।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम