मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति महोदय की सरलता की जमकर की तारीफ
कोरोना को लेकर भी बोले कहा भारत जीवन और जीविका बचाने के प्रयास में रत
कानपुर देहात को जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात का किया वादा
पुखरायाँ कानपुर राष्ट्रपति के दौरे पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को सादगी और सरलता का प्रतीक बताया और कहा व्यक्ति का दायरा और कद बढ़ जाने पर उसका अपने साथ के लोगों से संबंध विच्छेद जैसा हो जाता है पर राष्ट्रपति जी सभी के साथ पूरी आत्मीयता से आज भी जुड़े है उनके आगमन को एक गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए वह आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हैं । कोरोना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक भयानक अनुभव रहा अभी भी पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है काम हुआ है खतम नहीं। सावधानी व बचाव से ही इसे जीता जा सकता है।सभी को टेस्ट कराने की और वैक्सीन लगवाने की सलाह भी दी साथ ही korona के नए आने वाले वैरिएंट को लेकर आगाह भी किया ।
और अंत में कानपुर देहात क्षेत्र के लिए एक मेडिकल कॉलेज देने का वादा भी किया ।
(एडीटर : डॉ आर्यप्रकाश मिश्र)