मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया औरैया का दौरा।
389 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास।
https://youtu.be/cNwjrKn9i1A
राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण को दी हरी झंडी।
उत्तर प्रदेश : जिला औरैया के काकोर मुख्यालय में तिरंगा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला औरैया के अंतर्गत लगभग 12 से भी अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया ।जिसकी लागत 389 करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है। औरैया डी एम सुनील कुमार वर्मा के अनुसार 280 करोड़ रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी योगी जी ने किया। इस मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, 500 बेड का चिकित्सालय, लाइब्रेरी ,मल्टीपरपज हॉल, जिम और 460 बेड वाली क्षमता का छात्रावास आवासीय भवन और प्लेग्राउंड का निर्माण शामिल है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा,इसके अलावा 109 करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक व बिधूना के विधायक विनय शाक्य भी मौजूद रहे।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)