मुख्यमंत्री महोदय के आदेशों की पुलिस उड़ा रही धज्जियाँ
कबरई/महोबा :: जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के आलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी जगह दुकाने सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी तो वहीं कबरई पुलिस ने मुख्यमंत्री जी के आदेशों को धता बता शाम बजे से ही बंद करवा दी कबरई मार्किट की सभी दुकाने
मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार सोमवार से शुक्रवार तक सभी बाजार खुलेंगे तथा शनिवार और रविवार को पूर्णतया बन्दी रहेगी
सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक जो बाजार खुलने का टाइम दिया गया है वो सेफ जोन एरिया के लिए है बाकी कंटेन्मेंट जोन की दुकानें नही खुलेंगी
इस सब से परे हट कबरई पुलिस ने सोमवार (13/07/2020) को शाम 5 बजे से ही सभी दुकानों में ताले लगवा दिए
क्या कबरई पुलिस को नही है किसी के आदेश की परवाह , क्या सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नही फैलेगा कोरोना और 5 बजे के बाद एक दम से निकल आएगा कोरोना अपने घर से (सोचने योग्य बात है )
किसके आदेश का पालन करते हुए कबरई पुलिस ने बंद करवाई ये दुकाने या फिर नही है जरूरत इन्हें किसी भी आदेश की
जो गरीब दुकानदार शाम 4 से 5 के बीच अपनी ठेली लेकर आते है उनका क्या होगा,कैसे होगी उनकी दुकानदारी,कैसे भरण-पोषण करेंगे अपने परिवार का
आलाधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देना होगा
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)