मुखबिर की सूचना पर चकेरी थाना पुलिस ने 450 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
गुफरान पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी नई चुंगी जाजमऊ थाना चकेरी को किया गिरफ्तार
कानपुर : 5 सितम्बर DIG/SSP कानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एसपी पूर्वी सीओ छावनी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चकेरी द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक तरुण राज पाण्डेय चौकी प्रभारी चकेरी, उप निरीक्षक विपिन कुमार चकेरी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार एवं रंजीत कुमार थाना चकेरी के साथ मुखबिर की सूचना पर पूनम टॉकीज के पास से 450 ग्राम नाजायज चरस के साथ गुफरान को गिरफ्तार कर लिया।
सब एडीटर :- प्रमोद कुमार चौरसिया