पकड़ा गया सटोरियों के गिरोह का सरगना अनिल उर्फ अनीश
मुखबिर की खास सूचना पर नौबस्ता थाना पुलिस नें सटोरियों के गिरोह का किया भंडाफोड़
49 लाख 90 हजार रुपए तीन एंड्रॉयड मोबाइल सहित एक को गिरफ्तार कर हासिल की बड़ी सफलता
चल रहे सट्टे के काले करोबार में पकड़ें गए अभियुक्त से पुलसिया पूछताछ में बन्टू अग्रवाल व दो अन्य साथियों की मिली जानकारी
कानपुर :- थाना नौबस्ता 3 मई कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों के धरपकड़ अभियान में थाना नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक रतनेश सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम नें मुखविर द्वारा मिली सटीक सूचना पर गल्ला मण्डी स्तिथि रुद्रम अपार्टमेंट में छापेमारी कर अनिल गुप्ता उर्फ अनीश नामक व्यक्ति को धर दबोचा जिसमें श्याम नगर निवासी उसका एक साथी बन्टू अग्रवाल मौके से फरार हो गया।पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन सहित 49 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद की गिरफ्तार किए गए अनिल गुप्ता उर्फ अनीस से कड़ाई से हुई पूछताछ में श्याम नगर निवासी बन्टू अग्रवाल एवं दो अन्य साथियों के साथ सट्टे के कारोबार में बराबर के सहयोगी होने की जानकारी दी।नौबस्ता पुलिस नें फरार तीनो अभियुक्तों की तलाश में गठित की टीम।
थाना नौबस्ता SHO रतनेश ने बताया कि आज मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मण्डी अंतर्गत रुद्रम अपार्टमेंट में कई दिनों से IPL में सट्टे का बड़े स्तर कारोबार चल रहा है, जिसपर टीम गठित कर छापेमारी कर एक अभियुक्त को 49 लाख 90 हजार रुपये तीन मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया गया और पकड़े गए अभियुक्त से हुई पूछताछ में तीन अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त हुई जिनकी तलास की जा रही हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही की जाएगी पकड़े गए अभियुक्त नें ये भी बताया कि इस तरह के कई अन्य जगहों पर भी काले कारोबार चल रहे हैं,उन ठिकानों का जल्द ही पता लगा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी निरीक्षक रतनेश सिंह थाना नौबस्ता
एस आई – सत्यपाल थाना नौबस्ता एस आई निशांत थाना नौबस्ता, का0 मनोज व का0 सुधीर आदि समिलित रहे।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )