मिशन मोदी अगेन 2019 की प्रदेश कार्यकारणी बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई जिसमें श्री मनीष शुक्ला जी को कानपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया
आज शाम 19 नवम्बर पद ग्रहण कर् कानपुर पहुचें जिला अध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव एवं महामंत्री को किदवई नगर चौराहा एस पी साउथ कार्यालय के पास क्षेत्रीय एवं उनके समर्थकों ने माला पहनाकर भब्य स्वागत किया
प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल काका ने बताया मोदी जी की योजना घर तक कैसे पहुचे,और 2019 में हम मोदी जी को कैसे वापस लाये इसी के साथ यूथ ब्रिगेड की कार्यकारणी की घोषणा की गयी काका जी ने शैलेन्द्र वर्मा को प्रदेश महामंत्री बना के युवाओ में ऊर्जा संचार किया इसके बाद मनीष शुक्ला जी को कानपुर का ज़िलाध्यक्ष घोषित किया गया दिग्विजय सिंह को कानपुर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के साथ ही सभी पदाधिकारीयो को बधाई दी गयी मिशन के विस्तार के लिए ज़ोर दिया गया जिसमे मुख्य रूप से कानपुर महामंत्री वैभव सिंह,उपाध्यक्ष अर्पन शुक्ला ,राजश्री बंशल प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।
*रीपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम*