माल रोड नरौना चौराहें के पास अनियंत्रित हुआ ट्रक लील गया दो की जिंदगी
सड़क हादसे में बाईक सवार मां बेटे की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत
घण्टो लगा रहा भीषण जाम ट्रैफिक ब्यवस्था हुई धड़ाम
कानपुर : 14 जुलाई थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के माल रोड नरोना चौराहे पर आज दोपहर लगभग साढ़े चार बजे एक दर्दनाक हादसे में बाईक सवार महिला व उसके बेटे की मौत हो गयी घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर ट्रक छोड़ कर भाग गए, अति व्यस्ततम मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होगयी,घटना स्थल के आसपास घण्टो जाम लगा रहा बाद में मौके पर पहुची पुलिस ने क्षत विक्षत शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया मृतको की शिनाख्त उनकी बड़ी से मिले कागजो के आधार पर सौरभ पुत्र जितेंद्र कुमार एवं ऊषा पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी शांति नगर थाना छावनी के रूप में हुई है।
राहगीरों के अनुसार आज दोपहर मुर्रे कम्पनी माल गोदाम से एक ट्रक चावल लाद कर फूलबाग की ओर जा रहा था और ट्रक जैसे ही माल रोड नरौना चौराहा के निकट पहुचा ही था कि ट्रक ने आगे जा रही मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक में सवार युवक और महिला सड़क पर गिरपडे तभी अनियत्रित ने ट्रक महिला एवं युवक को बुरी तरह रौंद डाला।इस ह्रदयविदारक हादसे में शिकार महिला व उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी उनकी बॉडी क्षतविक्षत हो सड़क पर छितरा गई जब तक लोग कुछ समझ पाते ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़ कर भाग गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हरबंश मोहाल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी पुलिस ने मृतको की शिनाख्त शांति नगर निवासी मा-बेटे रूप की और दोनो शवो को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया शहर के अति व्यस्ततम सड़क पर हादसा होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई आसपास क्षेत्रो में लम्बा जाम लग गया। जिसे सन्तुलित करने में पुलिस को घण्टो भारी मस्कत करनी पड़ी।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)