मामूली से नाली के विवाद में दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया
CHC घाटमपुर से कानपुर उर्सला रिफर की गई महिला जहां उपचार के दौरान महिला की हुई मृत्यु
कानपुर : थाना साढ़ ,ग्राम पहेवा में एक हृदय विदारक घटना प्रकाश में आई। जिसमें मामूली से नाली के विवाद में गांव के ही दबंग शिवपाल ने अपनी पत्नी केश कली व पुत्र रोहित के साथ मिलकर पहले तो महिला के साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया, फिर महिला सोनी देवी पत्नी अजय उर्फ सुरेश द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिससे गंभीर रूप से जलती महिला की बड़ी पुत्री के शोर मचाने पर गांव वालों ने आग को बुझाया और खेतों पर काम कर रहे अजय उर्फ सुरेश को को बुलाया जिसने तुरंत 108 नंबर पर सूचना दी और घाटमपुर सीएचसी पहुंचा महिला की हालत गंभीर देख कर वहां से उसे कानपुर उर्सला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा कर पीड़ित द्वारा घर लाया गया फिर 10 जून को थाना साढ़ में पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई
पूरा प्रकरण जानकारी में होने के बावजूद साढ़ पुलिस ने अभी तक ना तो एफ आई आर दर्ज की है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है। पहले तो यही समझ में नहीं आता गंभीर रूप से जली महिला को उर्सला अस्पताल में बिना पुलिस कार्रवाई के कैसे स्वीकार कर लिया गया। अस्पताल के माध्यम से ही पुलिस को पूरी जानकारी पहले ही दे देनी चाहिए थी, उससे भी पहले सीएचसी घाटमपुर ने महिला की गंभीरता को देखते हुए महिला के बयान क्यों नहीं करवाए ।चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन की ऐसी घोर लापरवाही के चलते ही अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं और समाज के बीच में ऐसी घटनाएं जन्म लेती हैं। सोचकर ही रूह कांप उठती है की नाली जैसे तुच्छ विवाद के लिए क्या कोई किसी को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला देता है। समाज में ही राक्षस उपलब्ध है लेकिन यह शासन प्रशासन और न्याय विभाग की असफलता का बल्कि महा असफलता का परिचायक भी है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)