पुलिस चौकी सब्जी मंडी में नगर निगम टीम और वार्ड 95 के पार्षद सब्जी विक्रेताओं के नाम नम्बर नोट कर फेरी में सब्जी बेचने को किया उत्साहित
कानपुर:- यशोदा नगर पुलिस चौकी सब्जी मंडी में वार्ड 95 के पार्षद प्ररशान्त शुकला व नगर निगम आर आई समसेर सिंह नें अपनी टीम के साथ निरक्षण कर सब्जी विक्रेताओं के नाम मोबाइल नंबर नोट कर उन्हे एक जगह दुकान न लगाकर ठिलिया में सब्जी की फेरी लगाकर घरो में ग्रहको तक सब्जियां पहुचाने के लिए जागरूक किया और उन दुकानदारों को पास बनाकर देने को कहा गया।
क्योंकि यशोदा नगर पुलिस चौकी सब्जी मंडी में कई दिनों से दुकानदारों और ग्रहकों की मनमानी लगातार देखने को मिली पास पास दुकानें लगती है, और एक दुकान पर कई ग्रहक इकट्ठा खड़े होकर सब्जी खरीदते जिससे कोरोना जैसी बीमारी से कोई भी ग्रसित हो सकता हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी के अपील और लगातार मीडिया व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क लगाकर व भीड़ में एक जगह इकट्ठा न होने के लिए जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फिर भी सब्जी मंडी के विक्रेता न तो मास्क लगाए नजर आये और काफी मात्रा में ग्राहक भी।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम