मां योग कृपा सेवा समिति ने राशन किट के साथ मास्क व सेनेटाइजर भी किया वितरित
मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर दिया स्वच्छता का संदेश
मां योग कृपा सेवा समिति का सराहनीय कार्य
कानपुर दक्षिण: साकेत नगर स्थित मां योग कृपा सेवा समिति द्वारा रविवार को गरीब और असहाय बच्चों को राशन किट के साथ-साथ मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किया गया। इस दौरान गरीबों की भूख मिटाने के साथ साथ स्वच्छता एवं कोरोना वैश्विक महामारी से बचाओ के लिए लोगों को जगरूक किया गया।
संस्था की अध्यक्षा सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दो वर्षों से लगातार गरीब और असहाय परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं, और वर्तमान में लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा योगा सहित अन्य भी एक्टिविटी आयोजित की जाती है। लॉक डाउन के दौरान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को लगभग 50 गरीब परिवारों में राशन किट (आटा, चावल, दाल, तेल) के साथ मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किया गया। वहीं इस दौरान स्वच्छता बनाये रखने के साथ खुद को सुरक्षित रखने का भी संदेश दिया गया।
इस मौके पर बीना गुप्ता, ए एस अग्रवाल, जितेंद्र बाजपेई, सीपी मिश्रा, सन्तोष शुक्ला, समता, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।
सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया