कबरई: कबरई के पचपहरा मोड़ के पास एक ट्रक ने एक औरत को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी, मृतक महिला मटौंध थाना जिला बाँदा की निवासिनी थी।
मृतक महिला मालती देवी(60 वर्ष) पत्नी रावेंद्र सिंह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल में मटौंध से महोबा शादी में जा रहे थे तभी पचपहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए और ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस सड़क हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया और लोगों ने 100 नंबर को फोन किया पर नंबर नही लगा, ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
तेज़ रफ़्तार ट्रक आये दिन बनाते हैं आम जनता को अपना शिकार जिस पर प्रशासन अंकुश लगाने में हैं असमर्थ।
कहीं भी कोई हादसा हो जाये ना ही समय से पुलिस पहुचती है और ना ही एम्बुलेंस, बताइये आम इंसान जाए तो कहाँ जाए।
देखते हैं क्या करती है सरकार लगा पाएगी इन चीजों पर अंकुश या यूँही हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी और जाती रहेंगी निर्दोष लोगों की जान।
ब्यूरो चीफ प्रदीप की रिपोर्ट पत्रकार श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़(महोबा)