महोबा ब्रेकिंग न्यूज़
ओवर लोड गाड़ी निकालने वाले नटवरलालों के सामने प्रसाशन हुआ नतमस्तक ,ईमानदार जिलाधिकारी की साख को लगा रहे कुछ उन्ही के सरकारी कर्मचारी बट्टा
A.R.T.O. साहब भी बंद किये है अपनी आंखें
महोबा/कबरई :: कबरई से ओवरलोड वाहनों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है बताते चलें कि कबरई में दो खनिज चेक पोस्ट (1.बाँदा रोड में और 2.कानपुर रोड में ) होने के बावजूद ओवरलोड, एम. पी.रॉयल्टी और बिना रॉयल्टी के गाड़ी बिना रोक-टोक निकलती है जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
सरकार को राजस्व का चूना लगाने में जहां एक ओर भारी मात्रा में दलाल शामिल है वहीं दूसरी ओर दोनों बैरियल के बाबुओं का भी कोई कम महत्वपूर्ण योगदान नही है , बाबुओं की शय की वजह से ही दलाल इतना ज्यादा सक्रिय है ।
बीते दिनों महोबा जिले के जिलाधिकारी महोदय और पुलिस अधीक्षक ने रात में अचानक छापा मारकर 13 नटवरलालों को यह काम करते पकड़ा था जिससे कुछ दिन तो कबरई मंडी में सन्नाटा पसरा रहा लेकिन कुछ दिनों बाद कुछ नए दलाल और कुछ पुराने दलाल फिर अपने काम पर लग गए ।
इन लोगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि इनको किसी बात का डर ही नही है ।
क्या प्रसाशन इसी तरह कुम्भकर्णी नींद में सोता रहेगा और सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का चूना लगता रहेगा या फिर होगी इन लोगों पर कोई ठोस कार्यवाही ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)