महोबा न्यूज़
शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सब जलकर हुआ खाक
कबरई/महोबा :: दिनाँक12/05/2020 को सुबह करीब 6 बजे कबरई थाना अंतर्गत महाकाल पेट्रोल पंप के पास एक दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी जिससे पूरी दुकान जलकर स्वाहा हो गयी
आपको बता दें की महोबा रोड में महाकाल पेट्रोल पंप के पास एक टायर पंचर की दुकान है जो नए व पुराने टायरों का भी व्यापार करता है जिसकी दुकान के ऊपर से बिजली के तार गए है जिनके आपस मे टकराने से दुकान में आग लग गयी
आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
आग की सूचना पर हमारे नगर के समाजसेवी सनी सिंह मौके पर पहुचे और फायर ब्रिगेड को खबर दी जिससे आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया
एक तो लॉक डाउन की वजह से लोग दाने दाने को मोहताज़ है ऊपर से ये विपदा क्या सरकार करेगी ऐसे पीड़ितों की कोई मदद और होगी इनके नुकसान की कोई भरपाई
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9751966747, 9170701100