खबर
महोबा न्यूज़ मौतों का सिलसिला लगातारमहोबा न्यूज़ मौतों का सिलसिला लगातार जारी जारी
महोबा न्यूज़
मौतों का सिलसिला लगातार जारी
![]() |
कबरई/महोबा :: घटना इलाहबाद-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास लगी मुस्कान ग्रेनाइट क्रेशर की है सुबह 5:30 के लगभग क्रेशर में काम कर रहे एक मजदूर की डग धंसने से हुई मौत
क्रेशर में मची भगदड़महोबा न्यूज़
मौतों का सिलसिला लगातार जारी
मृतक बफाति (55वर्ष ) पुत्र गप्पू खान मुडेरी थाना मटौंध का निवासी था जो क्रेशर में रहकर मजदूरी करता था
परिजनों का हुआ रो -रो कर बुरा हाल
कबरई पुलिस मौके पर मौजूद
लेकिन अंततः एक बार फिर लाश के ऊपर बैठ कर होगा मौत का सौदा
इन्ही सौदों की वजह से क्रेशर मालिको और पहाड़ मालिकों के हौंसले बुलंद है और ये लोग नियमो को ताक पर रख कर करते है अपना-अपना व्यापार
क्या प्रशासन करेगा कोई कार्यवाही या फिर पैसा बोलेगा ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747